Home छत्तीसगढ़ सोमनी स्कूल में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया

सोमनी स्कूल में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया

40
0
Spread the love

राजनांदगांव। कलेक्टर राजनांदगांव के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, सोमनी में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक प्रोग्राम कोर्डिनेटर श्रीमती प्रनीता शर्मा समग्र शिक्षा, राजनांदगांव, अध्यक्षता ग्राम पंचायत सोमनी की सरपंच श्रीमती लता संतोष यादव, विशेष अतिथि रमन सिंह राजपूत पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ पत्रकार, योगेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष जन कल्याण सामाजिक संस्थान, संकुल समन्वयक एवं प्रधान पाठक नरेश दुरकर, पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधानपाठक खूमेश्वरी शर्मा उपस्थित थी। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सोमनी की प्राचार्य श्रीमती वीथिका साहू द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज छुट्टियों के बाद स्कूल खुले हैं, सब के मन में एक जिज्ञासा है, उत्साह है। आज हमारे स्कूल के साथ-साथ पूरे जिले और राज्य में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। हमारे स्कूल में आज इस प्रवेश उत्सव में आप सबका हार्दिक अभिनंदन है। हम आज पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राइमरी शाला के बच्चों के साथ यह प्रवेश उत्सव मना रहे हैं, जिसमें इन छोटे-छोटे बच्चों के साथ हाई स्कूल में नवमीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले बच्चे भी शामिल हैं। आज इन नन्हे मुन्ने बच्चों का स्कूल का पहला दिन है, इन्हें मिठाई खिलाकर, तिलक लगाकर एवं गणवेश देकर, किताबें प्रदान कर इन्हें प्रवेश उत्सव में इनका स्वागत करना है। आज यह बच्चे बहुत ही खुश हैं कि आज उनके नए जीवन की शुरुआत हो रही है, हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
सहायक प्रोग्राम कोर्डिनेटर श्रीमती प्रनीता शर्मा समग्र शिक्षा, राजनांदगांव द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया की बच्चे नींव की तरह है। हम बच्चों को जैसा तैयार करेंगे, यह आगे जाकर वैसे बनेंगे। शासन की योजनाएं चाहे सरस्वती साइकिल योजना हो, निःशुल्क गणवेश की योजना हो, मध्यान भोजन की योजना हो इन सब का लाभ बच्चों को मिलता है। बच्चों को स्कूल आना है, उन्हें पढ़ना है। शिक्षकों का कार्य पढ़ाना है। मैंने सोमनी स्कूल का नाम बहुत सुना है, आज पहली बार प्रवेश उत्सव में आकर में अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मुझे बहुत ही नजदीक से आप सभी से मिलने का अवसर मिला है, इस प्रवेश उत्सव में आप सभी का स्वागत है।
कार्यक्रम में सभी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर एवं फूल-माला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें किताबें गणवेश तथा साइकिल प्रदान कर सभी का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों के साथ बच्चों के पालक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, प्राइमरी स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला के साथ हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन गंगाधर गुरु सर द्वारा किया गया।