Home छत्तीसगढ़ पदुमतरा में राम मंदिर बनकर तैयार, कल कलश यात्रा, 10 मार्च को...

पदुमतरा में राम मंदिर बनकर तैयार, कल कलश यात्रा, 10 मार्च को प्राण-प्रतिष्ठा, 11 से रामकथा का होगा आयोजन

104
0
Spread the love

राजनांदगांव। ब्लॉक के पदुमतरा में श्रीराम मंदिर ट्रस्ट समिति, महिला मंडल भागवत समिति आसपास ग्राम के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी व समस्त ग्रामवासी के सहयोग से श्रीराम मंदिर का कार्य पूण हो चुका है। श्री राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने बताया आज 9 मार्च को सुबह 10 बजे से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा मंदिर प्रागण से प्रारंभ किया जाएगा, जिन्हें मुख्य मार्ग भ्रमण करते हुए मंदिर में समापन किया जाएगा व 10 मार्च दिन रविवार को सुबह 10 बजे से राम दरबार, भोलेनाथ व नर्मदेश्वर शिवलिंग का प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुभारंभ किया जाएगा। प्राण-प्रतिष्ठा पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। 11 मार्च से 17 मार्च तक दोपहर 1 बजे से प्रभु इच्छा तक राम कथा का आयोजन किया गया है। प्राण-प्रतिष्ठा व कथा श्रीयुत आचार्य पं. युवराज पाण्डेय श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर के द्वारा संपन्न होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने सभी धर्मप्रेमियों से इस पावन अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।