मांडू । मांडू में मौसम सर्द है बादल जमीन पर है, लेकिन यहां हो रहे वार्ड के उपचुनाव ने राजनीतिक गर्माहट पैदा कर दी है। मांडू नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 में पूर्व पार्षद जसमा बाद द्वारा पार्षद पद से इस्तीफा देने के बाद यहां 5 जनवरी को आज उपचुनाव में मतदान चल रहा है। चुनाव को लेकर प्रशासनिक कसावट और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। दोपहर एक बजे तक यहां 65 प्रतिशत मतदान हो चुका था। अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित इस वार्ड में अधिकतर मतदाता अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं और यहां लोकतंत्र के इस उत्सव में अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे हैं। घूंघट की ओट में वोटिंग के नजारे देखने को मिले। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधायक कालू सिंह ठाकुर ने पिछले एक सप्ताह से यहां मोर्चा संभाल रखा है। जबकि कांग्रेस की तरफ से स्थानीय नेता लगे हुए हैं।
दोनों दलों का जीत का दावा
डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार, निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र सिंह, सहायक निर्वाचन अनीता बारेठा, नगर परिषद सीएमओ लाल सिंह राठौड़ और थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी लगातार स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। यहां चुनाव को देखते हुए पिछले दिनों से लगातार राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा हुआ है। दोनों ही राजनैतिक दलों ने जीत का दावा किया है।