राजनांदगांव। 17 दिसंबर, दिन-रविवार को पेंड्री अटल आवास बस्ती वार्ड नंबर 21 सामुदायिक भवन में श्री राम मंदिर स्थापना गृह संपर्क अभियान की बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रमुख रूप से सह-संयोजक कमल सोनी उपस्थित थे।
सह-संयोजक कमल सोनी ने कहा कि 22 जनवरी भव्य राम मंदिर का स्थापना होने वाली है। हम सबके लिए बहुत सौभाग्य की बात है। कि 500 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति ने अपना अंशदान दिया है। अयोध्या राम मंदिर से आमंत्रित किया हुआ अक्षत चावल और आमंत्रण पत्र साथ में राम जी की फोटो प्रत्येक परिवार में पहुंचाना है। यह अभियान 15 जनवरी तक पूर्ण करना है उस दिन दीपावली मनाना है। प्रत्येक घर में 11 दिए जलाना तोरण सजाना, रंगोली बनाना और पटाखे फोड़ना है।
श्री सोनी ने आगे कहा कि एक 21 दिसंबर को मातृशक्ति द्वारा श्री राम मंदिर से आए आमंत्रित 108 अक्षत कलश यात्रा महावीर चौक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर दोपहर 2 बजे से निकाली जाएगी। प्रत्येक बस्ती से मातृ शक्तियों की सहभागिता निश्चित हो बैठक में बस्ती टोली का गठन किया गया, जिसमें संयोजक अंजु सिंह राजपूत, सहसंयोजक पुरुषोत्तम साहू, सहसंयोजक वेदिका कौशिक, रजनी निषाद, गोपी निषाद, पिंकी ब्राह्मणकर, प्रेम कांत पांडे, सदस्यगण में भारती बंजारे, बेदू साहू, पुष्पा जांगडे, मीना सारथी, कुलेश्वरी साहू, सौम्या संतवाणी, सुखविंदर कौर, रेवती सेन, आशा मानिकपुरी, माया सतवानी, मंगली यादव, रामशिला यादव, धन भाई साहू, पाली विश्वास, सुकून देवांगन, पवन कुमार सिंह, जीतू संतवाणी, जय माता दी, चंद्रशेखर राजपूत, दयालु राम साहू, सागर संतवाणी, प्रेमकांत पांडे, कुलेश्वरी साहू, बिसरी निषाद, रेवती सेन, भारतीय बंजारे, सीमा, कचरा, भारती चौहान, मंगलीन यादव, हीरो साहू, उर्मिला, सविता गुप्ता, रामशिला यादव, रजनी निषाद, अंजू धन बाई, आशा आदि शामिल हैं। बैठक में बड़ी संख्या में माताएं-बहनें एवं युवा साथी उपस्थित रहे।