दुर्ग। पंडित रविशंकर स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सभा समाप्ति के बाद सभास्थल के आसपास पड़े डिस्पोजल पानी पाउच जैसे वेस्टेज सामग्रियों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया ईस अभियान में उत्तर प्रदेश से सभा में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हमशक्ल उदय शंकर त्रिपाठी भी शामिल हुए इस अवसर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर सहित भाजपा भाजयुमो व महिला मोर्चा के नेताओं व कार्यकर्ताओ ने हाथ में डस्टबिन व केंटेनर लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के मूलमंत्र को अपनाते हुए सभा स्थल के पंडाल के नीचे पड़े प्लास्टिक गिलास चाय के डिस्पोजल पानी के बॉटल सहित अन्य रेपर को हाथो से उठाकर उन्हें एक जगह एकत्रित कर श्रमदान किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में स्वच्छ भारत स्वच्छ दुर्ग के भी नारे लगाया।श्रमदान करने वालो में भाजपा मंडल महामंत्री पोषण साहू,युवा मोर्चा जिला महामंत्री मुकेश सोनकर पूर्व पार्षद,दिलीप साहू,विजय जलकारे,सविता साहू,पूर्व एल्डरमेन सुधा सिंह,नम्रता बंसोड़,शुभम साहू,मन्नू साहू,धनजय सिंह,उत्तम साहू,कुंदन साहू,कृष्णा सिंह,श्वेता कन्नौजिया,नीलू सिंह,कार्तिक सिन्हा,सरिता राजपूत,मोहन चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
उल्लेखनीय है की विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में पंडित रविशंकर स्टेडियम में भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा आयोजित किया गया था जिसमे पीएम मोदी जी को सुनने हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आमजन पहुंचे किंतु सभा समापन के पश्चात लोगो द्वारा फेके गए पानी की पाऊच व अन्य वेस्टेज सामग्री सभा स्थल के आस पास पड़े थे जिसे भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता अभियान चलाकर एकत्रित किया व उसे निगम द्वारा लाए गए केंटेनरो में डाला गया जिसकी सभी लोगो ने सराहना किया।