Home छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन के प्रथम प्रशिक्षण में कर्मचारियों में दिखा उत्साह

विधानसभा आम निर्वाचन के प्रथम प्रशिक्षण में कर्मचारियों में दिखा उत्साह

86
0
Spread the love

राजनंदगांव। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के माननीय कलेक्टर डोमन सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मतदान दल गठन अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में मतदान दल गठन कर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 16.10.2023 एवं 17.10.2023 को विकासखंड मुख्यालयों में स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर मारध्यमिक शाला, सर्वेश्वरदास राजनांदगांव, स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगढ़, स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव, स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर मारध्यमिक शाला छुरिया में प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, संगवारी बूथ, युवा बूथ तथा पीडब्लूडी बूथ के लिए गठित मतदान कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। दो दिवसीय आयोजित प्रशिक्षण में कुल 2226 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से कुल 2191 मतदान कर्मी उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। उपरोक्त प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में उत्साह व संतोष व्यक्त किया गया तथा कर्मचारियों में जोश व जुनून देखा गया। मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 30, 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को आयोजित किया जावेगा।