Home देश गणेश ‎विसर्जन के दौरान ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर मामला दर्ज

गणेश ‎विसर्जन के दौरान ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर मामला दर्ज

30
0
Spread the love

भदोही । भदोही जिले में 14 डीजे संचालकों के ‎‎‎खिलाफ ध्व‎नि प्रदूषण का मामला दर्ज ‎किया गया है। यह मामला गणेश प्रतिमा विसर्जन और बारावफात के जुलूस में तेज़ आवाज़ से डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने तथा घंटों सड़क जाम करने के आरोप में शहर कोतवाली में दर्ज किया गया। बता दें ‎कि ये जुलूस 28 सितंबर को निकाले गए थे। शनिवार रात जारी एक बयान में पुलिस ने कहा ‎कि गणेश प्रतिमा विसर्जन और बारावफात के जुलूस 28 और 29 सितंबर में डीजे संचालकों ने वाहन की क्षमता से अधिक साउंड बाक्स लगाकर नियमों का उल्लंघन किया। पु‎लिस से ‎मिली जानकारी के अनुसार चौदह डीजे संचालकों और इनके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ ने बताया की कटरा पुलिस चौकी इंचार्ज महेश कुमार सिंह की तहरीर पर कुल 14 डीजे संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 28 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन और बारावफात जुलूस के दौरान वाहनों पर काफी संख्या में बड़े डीजे और वूफर लगाने से बिजली के तार, खम्भे ,और अन्य सरकारी संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गई। कई जगह बिजली आपूर्ति और वाई फाई बाधित हुई और सड़क जाम होने से यातायात घंटों बाधित रहा। इस‎लिए इन डीजे संचालकों के ‎खिलाफ मामला दर्ज ‎किया गया है।