Home Uncategorized रायपुर : उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों...

रायपुर : उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का 11 जनवरी को होगा सत्यापन

103
0
Raipur: Documents of selected candidates for the post of Deputy Superintendent of Police will be verified on January 11
uap police adikshak
Spread the love

रायपुर, 03 जनवरी । uap police adheekshak छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2020 के माध्यम से उप पुलिस अधीक्षक के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्रों एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन 11 जनवरी 2022 को मंत्रालय महानदी भवन स्थित उप सचिव, गृह विभाग कक्ष क्रमांक एडी-23 में किया जायेगा।

(uap police adheekshak )चयनित अभ्यर्थी को प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति के साथ उपस्थित होना आवश्यक है।

अभ्यर्थियों को पचास रूपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। (uap police adheekshak )छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कराने संबंधी सूचना पत्र स्पीड पोस्ट से प्रेषित कर दिया गया है।