Home Uncategorized मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तीसरा बजट गांव,गरीब,किसान और समग्र विकास का बजट...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तीसरा बजट गांव,गरीब,किसान और समग्र विकास का बजट है-ज्योति कुमार

117
0
Spread the love

बीजापुर-जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के जिला प्रवक्ता ज्योति कुमार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के तीसरे बजट को ऐतिहासिक निरूपित करते हुए कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की मुख्य थीम पर आधारित बजट गांव,गरीब और किसान के साथ समाज के सभी वर्गों के हितों का बजट है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस सरकार शुरू से ही कटिबद्ध रही है और इसकी झलक लगातार हर साल के बजट में दिखलाई पड़ रही है।
कांग्रेस की सरकार किसानों से धान की खरीदी सही दर से किए जाने के वायदे पर लगातार खरी उतरी है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी लगातार की है।राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से किसानों को सहायता राशि देकर उनके आर्थिक आधार को मजबूती प्रदान की है।गोधन न्याय योजना भी इसी दिशा में ऐतिहासिक कदम है।गाँवों की क्रय शक्ति बढ़ाने का ही परिणाम है कि शहर के व्यापार,उद्योग में बढ़ोतरी हुई। परिणामस्वरूप देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र ऐसा राज्य रहा जिसने कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ को आर्थिक मंदी से बचाए रखा। ग्रामीण अंचल में रोजगार सृजन के लिए सरकार जहां मनरेगा योजना,वनोपज की ख़रीदी और कृषि पर विशेष ध्यान दे रही है वही स्वसहायता समूहों के माध्यम से चल रहे गोधन न्याय योजना जैविक कृषि को बढ़ाने के साथ साथ ये रोज़गार देने का एक बड़ा माध्यम बनता जा रहा है जो बजट से स्पष्ट हो रहा है।यह बजट इसलिए भी ऐतिहासिक है कि इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि विकास के अलावा समग्र विकास की परिकल्पना को समाहित किया गया है,इसलिए भूपेश सरकार का यह तीसरा बजट प्रदेश को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला बजट है। यह बजट बीजापुर जैसे ज़िलों के विकास को एक नई दिशा देगी।।