बेमेतरा 07 जनवरी 2021
प्रदेश के कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे से कल शाम बेमेतरा प्रवास के दौरान पुराना विश्राम गृह मे आम नागरिकों समाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि मण्डलों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कृषि मंत्री श्री चौबे ने लोगों से नये वर्ष की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश मे फिलहाल बर्ड फ्ल्ूा का कोई लक्षण नही पाया गया है, फिर भी राज्य शासन द्वारा एहतियात बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कृषि मंत्री ने पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने अधिकारियों से समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी की जानकारी ली। मुलाकात के दौरान सर्वश्री बंशीलाल पटेल, टीआर जर्नादन, अवनीश राघव, ललित विश्वकर्मा, प्रणीष चौबे, उप जेल बेमेतरा के संदर्शक नवीन ताम्रकार, सुमन गोस्वामी अधिकारियों मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, उप संचालक कृषि श्री एम.डी. मानकर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कुलदीप नारंग, लोनिवि के कार्यपालन अभियंता श्री निर्मल सिंह ठाकुर, एसडीओ जल संसाधन श्री इंगोले, जिला योजना एवं सांख्यिकि अधिकारी राज कुमार ओगरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।