Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लोन लेकर श्री दीपक जयसवाल बने सफल...

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लोन लेकर श्री दीपक जयसवाल बने सफल उद्यमी

359
0
Spread the love

दंतेवाड़ा,16 दिसम्बर 2020

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें यह योजना से गीदम निवासी श्री दीपक जयसवाल को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत शाखा भारतीय स्टेट बैंक गीदम जिला दंतेवाड़ा के द्वारा 6.50 लाख का लोन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से तैयार कर भेजा गया था। लोन प्राप्त करने के पश्चात् आज वर्तमान में श्री दीपक जायसवाल द्वारा फैब्रिकेशन वर्क (इंजीनियरिंग वर्कशॉप) सफलतापूर्वक चला रहा है, उनका प्रकरण भारतीय स्टेट बैंक गीदम में भेजा गया जिसकी लोन राशि 6.50 लाख थी उन्हें मार्जिनमनी राशि 1.62 लाख रुपये प्राप्त हुई है श्री दीपक जायसवाल ने वित्तीय वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन प्राप्त किया वह आज एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर सामने आये है।
श्री दीपक जयसवाल को शुरुआत में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा पर श्री जायसवाल ने हार नहीं मानी और लगातार कार्य करते रहे और आज एक सफल उद्यमी बनकर उभरे हैं उन्होंने अपना काम और बढ़ा दिया है साथ ही फेब्रिकेशन के साथ आज यह टैक्टर बाड़ी का काम भी कर रहे हैं आज उनकी आमदनी 50 हजार से 60 हजार तक है। श्री दीपक जायसवाल के द्वारा इंजीनियरिंग वर्कशॉप को अन्य जगह पर भी लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दंतेवाड़ा से प्रकरण तैयार कर भारतीय स्टेट बैंक गीदम बैंक भेजा गया था।