राजनांदगांव। रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित राजनांदगांव हॉकी लीग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह शामिल हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने की। वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख, शिव वर्मा, कन्हैया सुनील साहू, मनोहर यादव, संजू बघेल, श्रुति लोकेश जैन, अपूर्वा समीर श्रीवास्तव, अतुल रायजादा, सुमीत भाटिया एवं सचिन तुरहाटे उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट की मनमोहक प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह ने रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित राजनांदगांव हॉकी लीग की प्रशंशा की और कहा कि जमीनी स्तर के बच्चों के खेल कौशल विकास के लिए यह प्रयास सराहनीय है। राजनांदगांव के हॉकी खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और इस संस्था ने इस प्रतियोगिता के माध्यम इस परंपरा को जारी रखा है। हम पटरी पार क्षेत्र के खिलाड़ियों को साधन संसाधन की कमी नहीं होने देंगे। इन्होंने कहा कि राजनांदगांव हॉकी लीग के माध्यम से पटरी पार क्षेत्र मे खेल का यह माहौल सुनहरे भविष्य का परिचायक।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष ने राजनांदगांव में हॉकी को आगे बढ़ाने के लीये रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी को छत्तीसगढ़ हॉकी संघ एवं जिला हॉकी संघ की ओर से बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने की बात कही।
शिव वर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि जिले के प्रतिष्ठित टीमों का इस प्रतियोगिता मे भाग लेना ही इसके सफलता का परिचायक है।
हेमा सुदेश देशमुख ने अपने उद्बोधन में चिखली स्कूल मैदान की रौनक खिलाड़ियों की उपस्तिथि से बढ़ जाने की बात कही। जमीनी स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए देश मे केवल चार पांच जगहों पर उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। गर्व की बात है कि रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी देश के उन चुनिंदा संस्थाओ मे से एक है।
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कोच मृणाल चौबे ने बताया कि चिखली स्कूल के मैदान मे 35 वर्षो के बाद हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर रणविजय प्रताप सिंह, भूषण साव, ललित नायडू, आशुतोष लारिया, संदीप यादव, जवाहर वर्मा सहित राजनांदगांव की खेल प्रेमी जनता उपस्थित रही।