चंडीगढ़- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक अनोखी तकनीक का विकास हुआ है, जो आने वाले समय में झपटमारी और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में क्रांतिकारी साबित हो सकती है।
चंडीगढ़ स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) और पंजाब यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने मिलकर एक स्मार्ट डिवाइस ‘रक्षा सूत्र’ तैयार किया है, जो स्नैचिंग यानी झपटमारी की घटना होते ही खुद-ब-खुद एक्टिव होकर आरोपी की वीडियो, ऑडियो और लोकेशन रिकॉर्ड कर लेता है।
ज्वेलरी के पीछे किया जा सकेगा फिट
इस डिवाइस की खास बात यह है कि इसे महिलाओं के आभूषणों (ज्वेलरी) के पीछे इस तरह फिट किया जाता है कि यह सामान्य तौर पर दिखता नहीं, लेकिन जैसे ही स्नैचिंग जैसी घटना होती है, यह अपने आप एक्टिवेट हो जाता है। सक्रिय होते ही यह डिवाइस न केवल आरोपी की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर देता है, बल्कि उसी समय उसकी लोकेशन भी रिकॉर्ड कर लेता है। यह डेटा बाद में जांच एजेंसियों के लिए बेहद अहम सबूत के रूप में काम आ सकता है।
घटना पर कोई बटन दबाने की जरूरत नहीं, इसलिए सबको भा रहा
टीम के सदस्यों ने बताया कि इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि किसी भी आपात स्थिति में महिला या व्यक्ति को कोई बटन दबाने की जरूरत नहीं है। डिवाइस के अंदर कई तरह के सेंसर लगे हैं, जिन्हें टीम की तरफ से ही बनाया गया है। यह सेंसर गहने या किसी भी चीज को छीनने, चिल्लाने, अचानक भागने या अन्य किसी स्थिति में खुद ही एक्टिव हो जाएगा। यह डिवाइस ऑडियो-वीडियो की रिकॉर्डिंग के साथ छीनने के बाद उस गहने को कहां तक लेकर जाया गया है, उसका भी पूरा मैप बना कर देगा। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह डिवाइस खासकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बेहद फायदेमंद होगा, जो सड़क पर अकेले चलते समय अपराधियों के निशाने पर रहते हैं। इस तकनीक से न केवल अपराधी पकड़े जाएंगे, बल्कि ऐसी घटनाओं में भी कमी आएगी।
डीएफएसएल मुंबई ने दिखाई रुचि
यह तकनीक सिर्फ कागजों या लैब तक सीमित नहीं रही है। इस टेक्नोलॉजी को पेटेंट कराने के लिए भारत सरकार को आवेदन भी कर दिया गया है। टीम के सदस्यों ने बताया कि इस डिवाइस को और छोटा बनाने पर काम किया जा रहा है। टेक्नोलॉजी को लेकर डीएफएसएल मुंबई ने भी रुचि दिखाई है। उनके पदाधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि उनका एरिया काफी बड़ा है और स्नैचिंग जैसी घटनाएं होती हैं। ऐसे में यह डिवाइस काफी काम आएगा। इसके अलावा नई निजी कंपनियों ने भी इसमें निवेश करने की इच्छा जताई है।