बतौर प्रमुखअतिथि शामिल हुए विधायक पुरन्दर मिश्रा,महापौर मिनल चौबे,अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीतसिंह छाबड़ा
रायपुर-राजधानी रायपुर मे पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के द्वारा तृतीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह वृन्दावन हाल रायपुर में पुरन्दर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ पत्रकार शिक्षा विद् मधुकर द्विवेदी की अध्यक्षता एवं श्रीमती मीनल चौबे महापौर नगर निगम रायपुर, अमरजीत सिंह छाबड़ा अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग छत्तीसगढ़ शासन, डॉ देवधर महंत कवि साहित्यकार, महेन्द्र जायसवाल समाज सेवी,संत लखन मुनि साहेब प्राचीन कबीर कुटी तरेकेला, डॉ पी के तिवारी प्रधान संपादक दैनिक दबंग स्वर,निशांत भाई सीईओ एम एन एस न्यूज विशिष्ट अतिथियों, प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
तृतीय स्थापना दिवस पर पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग जायज है निश्चित रूप से इन बातों को मुख्यमंत्री के पास रखा जायेगा। पत्रकार समाचार संकलन और समाज को आईना दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मैंने बसना क्षेत्र में नशामुक्ति को लेकर पदयात्रा किया जिसका जबरदस्त लाभ मिलता गया लोग सुधरते गये इसलिए पत्रकार बंधु नशा पान से दूर रहें और अपने परिवारों के साथ अपने महत्वपूर्ण समय को दें। विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीनल चौबे महापौर ने बताया कि निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता करें। मैं पत्रकारों का सम्मान करती हूं। पत्रकार भाईयों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। रायपुर महानगर की जनता ने मुझे भारी मतों जीत दिलाई है।मै महानगर की जनता के लिए काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पत्रकार भाई, बहनों का कोई भी कार्य मेरे लायक रहेगा उसे मैं अवश्य पूरा करूंगी। विशिष्ट अतिथि डॉ देवधर महंत साहित्यकार ने कहा कि पत्रकारिता एक कठिन तपस्या है। अपने आपको आम जनता के हितार्थ तपाना पड़ता है।आम जन मानस को समाज में आईने दिखाने का काम करता है तो वह पत्रकार है। चौथा स्तंभ के रूप माने जाने वाले पत्रकार अपनी एक जुटता को कायम रखें और आगे बढ़ें। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है संघे शक्ति कलि युगे- संगठन में शक्ति निहित है। मैं उच्च न्यायालय में वकालत कर रहा हूं।पत्रकारों को आव्हान करता हूं कि कोई भी समस्या होगी तो मैं आप लोगों के साथ सदैव खड़ा रहूंगा।उन्होंने कहा
कभी नहीं उपहार मिला करता है बिन मांगे अधिकार मिला करता है
भीख मांगने से कब मिलता है हिस्सा,छीनो तो संसार मिला करता है
वरिष्ठ पत्रकार शिक्षाविद् मधुकर द्विवेदी ने निष्पक्ष, स्वस्थ और स्वच्छ पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहरी पत्रकार और आंचलिक पत्रकार में फर्क है। आंचलिक पत्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर समाचार संकलन करते हैं और आम जनता के हित में सरकार तक पहुंचाते हैं। पत्रकारिता एक पेशा नहीं है बल्कि यह तो जनता की सेवा का माध्यम है। पत्रकारों को केवल घटनाओं का विवरण ही पेश नहीं करना चाहिये।आम जनता के सामने उसका विश्लेषण भी करना चाहिये। पत्रकारों पर लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करने, शांति एवं भाई चारा बनाये रखने की जिम्मेदारी भी आती है। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि, आम जनता को पत्रकारों की आवश्यकता पड़ती है तो पत्रकार बना। वकील की जरूरत होती है तो वकील बना और नेताओं की आवश्यकता होती है तो नेता बना।आप सभी पत्रकार साथियों का दुख दर्द और कठिन परिश्रम से भली-भांति परिचित हूं। पत्रकार में वह शक्ति है जिसे उठाना चाहे उठा सकता है जिसे गिराना चाहे ,गिरा सकता है। क्यों कि कलम की ताकत में दम होती है।निष्पक्ष और स्वच्छ पत्रकारिता करते हुए आगे बढ़ें। पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के तृतीय स्थापना दिवस पर सभी को बधाई देता हूं।
प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य है समाज को सूचित करना, जागरूक करना और सशक्त बनाना। आम जनता,समाज के हित में अंतिम छोर तक पत्रकार काम करता है परन्तु पत्रकार साथी मुसीबत में आता है तो साथ देने वाला कोई नहीं रहता।मंच पर आसीन विधायक पुरंदर मिश्रा, श्रीमती मीनल चौबे, अमरजीत सिंह छाबड़ा से निवेदन करता हूं कि पत्रकार कल्याण महासंघ की आवाज और निवेदन को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तक अवश्य पहुंचाये और पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करायें।
सम्मान समारोह को जय प्रकाश यादव, पंडित पी के तिवारी,निशांत भाई सीईओ एम एन एस न्यूज, दिनेश नामदेव, सखाराम चौधरी संचालक गोविंद गौशाला,हनुमान नायक ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण अभय धृतलहरे जिला महासचिव महासमुन्द ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन प्रवीण खरे प्रदेश महासचिव ने किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेकानंद दास ने किया। कृषि,शिक्षा,कला, संस्कृति, चिकित्सा, पत्रकारिता व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभाशाली व्यक्तिओं का सम्मान किया गया।
तृतीय स्थापना दिवस पर प्रमुख रूप से देनाक समय दर्शन के प्रधान संपादक दीपक खड़तकर,प्रबंध संपादक गोविन्द यदु ,आर बी वर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष, मनोज गोयल प्रदेश सलाहकार, इस्माइल खान प्रदेश उपाध्यक्ष, आर के दास प्रदेश सचिव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश सिन्हा, उत्तर कौशिक, प्रदीप चौधरी, दिनेश नामदेव, सादिक रजा संभागीय प्रभारी दुर्ग, गेंद दास मानिकपुरी कार्यकारी जिलाध्यक्ष महासमुन्द,देवेन्द्र काले उपाध्यक्ष, देवराज साहू जिला सचिव,कुंजूराम रात्रे, जीवन ध्रुव,दीपक देवांगन जिलाध्यक्ष बालोद,असवन साहू जिला महासचिव बालोद, सपना माधवानी ब्लॉक अध्यक्ष गुण्डरदेही,हेमलता महंत, कल्पना महंत,पूर्णिमा महतो,अनिता चौधरी, लोचन चौहान ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा, लिलेश्वर निषाद,देव प्रधान,अरूण प्रधान, अशोक प्रधान, लिलेश्वर कोसरिया सहित पत्रकार साथी सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।