Home छत्तीसगढ़ ई ओ डब्ल्यू की औचक कार्यवाही से दहला महासमुन्द क्षेत्र

ई ओ डब्ल्यू की औचक कार्यवाही से दहला महासमुन्द क्षेत्र

181
0
Spread the love

महासमुन्द-भारत वर्ष की राजनीति में इस समय उबाल आना स्वाभाविक है ।एक तरफ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा शक्ति को सारी दुनिया में सराहा जा रहा है।जिसका परिणाम है आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के दहशतगर्दों के द्वारा कायराना हरकत करते हूए 27 भारतीय पर्यटकों को हिन्दू होने पर मौत के घाट उतार दिए थे।

भारत द्वारा करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान की सीमा मे घुसकर ,हमारे देश के वीर जवान, पाकिस्तान के दर्जनो ठिकानों को नेस्तनाबूत कर पाकिस्तान में पनप रहे दहसतगर्द के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनकी कमर तोड़ दी है।
इस वैश्विक घटनाक्रम से एक तरफ देश मे,देश प्रेम की बानगी सर आँखों चढकर बोल रहा है।
वहीं छत्तीसगढ़ मे सुशासन तिहार के जलवे मे छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री का अचानक कहीं भी हेली काप्टर से उतर जाना और जनता जनार्दन की सुध लेते हुए भ्रष्ट अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का ज्ञान दिलाना तारिफेकाबिल कार्य शैली को दर्शाता है । सभी मंचो मे उनका स्पष्ट अपील है कि,भ्रष्टाचार के लिए भाजपा सरकार मे कोई जगह नहीं है,,शायद इसी का परिणाम है कि, पूर्व काँग्रेस सरकार के सभी भ्रष्ट नेता मंत्री या तो जेल मे हैं या उन पर केस चल रहा है।
इस दौरान ई ओ डब्ल्यू की टीम का महासमुन्द जिला मे दस्तक से जिले मे धमा चौकडी की स्थिति निर्मित हो गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार से जुड़े कई लोग अपने मुख्यालय, कार्यालय छोड़ नौ दो ग्यारह हो गये हैं तो कुछ अंडर ग्राउंड।
ई ओ डब्ल्यू की 20 सदस्यीय टीम महासमुन्द जिले के 35 ठिकानों पर दबिस दी है।
मीडिया मे यह खबर अनेक चैनलों व वेब चैनलों की सुर्खियों के रूप मे दिखाया जा रहा है। महासमुन्द जिला मुख्यालय के साथ बसना ,साँकरा, पिथौरा क्षेत्रान्तर्गत के लगभग 35 ठिकानों को ई ओ डब्ल्यू विभाग ने चिन्हान्कित कर जाँच भे जुटी है। यह खबर जिले मे आग की तरह फैल गयी है। सभी तरफ चौक चौराहों मे चर्चा का विषय बना हुआ है । इस खबर का विवरण ई ओ डब्ल्यू की जाँच के शिकंजे मे साँकरा के वायवसायी कैलाश अग्रवाल और बसना के एल आई सी एजेंट जयभगवान अग्रवाल के यहाँ तप्तीस की जा रही हैं । जाँच मे सारी बातें छन आयेंगी।