Home मनोरंजन ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

287
0
Spread the love

अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत, फ्लैट पर खून से लथपथ मिली लाश

12/12/2020

 अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत, फ्लैट पर खून से लथपथ मिली लाश

मुंबई। ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘लव सेक्स और धोखा’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री आर्या बनर्जी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आर्या बनर्जी का शव दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित उनके फ्लैट में मिला है। उनका शव खून से लथपथ था। बताया जा रहा है कि नौकरानी आर्या बनर्जी के घर काम करने गई थी लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर वह झील पुलिस स्टेशन गई और मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आर्या बनर्जी का फ्लैट अंदर से बंद था। पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। पुलिस ने घर के अंदर बिस्तर पर ऐक्ट्रेस की लाश पड़ी हुई थी।   उनके नाक से खून बह रहा था और मुंह से उल्टी हुई थी। आर्या बनर्जी का असली नाम देवदत्ता बनर्जी था। वह प्रसिद्ध सितार वादक पंडित निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं। उन्होंने फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में डेब्यू किया और फिर उन्होंने फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में काम किया है। आर्या की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है। —