Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंप जल्द विषयवार पदोन्नति...

छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंप जल्द विषयवार पदोन्नति भर्ती नियम बदलने की रखी मांग

14
0
Spread the love

राजनांदगांव। विगत दिनों छग पैरेंट्स एसोसिएशन ने शिक्षा सचिव से मुलाकात कर जल्द से जल्द स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना एवं पूर्व सरकार के गलत भर्ती पदोन्नति नियम को बदलकर विषयवार भर्ती पदोन्नति नियम को लागू करने की मांग शिक्षा सचिव से की है। इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने ज्ञापन सौंपकर मांग रखी। उन्होंने 30 जनवरी को मुख्यमंत्री के निर्णय अनुसार विषय बंधन वाले नियम को नया राजपत्र संशोधन कर लाने मे हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे सरकारी स्कूल के बच्चों की शिक्षागुणवत्ता बुरी तरह से गिर रही है। नया सत्र नजदीक है, इतनी देरी ठीक नहीं है। विषय बंधन शिक्षा के अधिकार कानून के अनुरूप है, जिसका राज्य शासन को पालन करना ही होगा और सरकारी मिडिल स्कूल के बच्चे प्राईवेट स्कूल, पीएमश्री, आत्मानंद, एकलव्य, नवोदय के बच्चों से अपने ही राज्य में पिछड़ रहे हैं, क्योकि वहां आरटीई कानून के अनुरूप विषय बंधन है, इससे सबसे ज्यादा बस्तर सरगुजा मे प्रभाव पड़ रहा है। अतः बस्तर मे गैर विषयवार पदोन्नति पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।