Home छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने की जिला राजनांदगांव के नवीन पदाधिकारियों...

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने की जिला राजनांदगांव के नवीन पदाधिकारियों की घोषणा

30
0
Spread the love

राजनांदगांव। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रांत संगठन मंत्री नंददास, प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे, प्रांत सह मंत्री नंदूराम साहू, विभाग संगठन मंत्री कन्हैया कुंदन, विभाग मंत्री अरुण गुप्ता की उपस्थिति में सर्वसम्मति से विश्व हिंदू परिषद राजनांदगांव के विभाग सहमंत्री के रूप में प्रशांत दुबे को दायित्व सौंपा गया, जिनके बाद सुनील सेन को बजरंग दल के विभाग सह संयोजक तथा राहुल मिश्रा को राजनांदगांव जिले का संयोजक बनाया गया। बजरंग दल ने आगे कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अंशुल कसार को जिले का सहसंयोजक एवं विकास जांगिड़ को जिला गौरक्षा प्रमुख नियुक्त किया। विहिप बजरंग दल सदैव से ही अधर्म को रोकने और धर्म को मजबूत करने का कार्य करता आया है। धर्मांतरण गौतस्करी लवजिहाद से लड़ने संगठन अपनी पूरी संरचना का विस्तार एक-एक ग्राम तक समिति बना कर रहा है, जिससे विधर्मियो की कमर तोड़ी जा सके।