Home छत्तीसगढ़ समर कैम्प स्थगित, संगठन का विरोध लाया रंग, डीईओ ने वापस लिया...

समर कैम्प स्थगित, संगठन का विरोध लाया रंग, डीईओ ने वापस लिया समर कैम्प का आदेश

58
0
Spread the love

राजनांदगांव। जिला शिक्षा अधिकारी ने समर कैंप लगाने का तुगलकी फरमान जारी किया था, इसके लिए बकायदा टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया था।
छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ ने इसका सबसे पहले पुरजोर विरोध किया। संगठन के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार विरोध दर्ज किया गया तथा समर कैम्प स्थगित नहीं करने पर डी ऑफिस के घेराव की चेतावनी दी गई। सोशल मीडिया में विरोध का खबर वायरल होते ही प्रशासन के कान खड़े हुए और जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने आज समर कैम्प का उक्त तुगलकी फरमान वापस ले लिया। इस संबंध में जागरूक शिक्षक संघ के प्रदेश टीम ने जिले तथा प्रदेश के सभी शिक्षक साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, उपाध्यक्ष बीरेंद्र साहू, सचिव राजेंद्र लाडेकर, नरेंद्र तिवारी, तुलसीराम पटेल, शिवकुमार साहू, पुरुषोत्तम शर्मा, कमलेश भारती, गायत्री मंडलोई आदि ने प्रदेश के सभी शिक्षक साथियों को एकजुट रहने व संगठन का साथ देने की अपील किया है।
प्रदेश महासचिव भोजराम साहू, गायत्री मंडलोई, महेश्वर कोटपरिहा, प्रदेश संयुक्त सचिव हरिशंकर पटेल, कमलेश कुमार भारती, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र तिवारी, केशव पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार पटेल, अमर दास बंजारे, रामसेवक पैकरा, राजेंद्र कुमार साहू, जगदीश साहू, दिनेश कुमार लहरे, देवेंद्र वर्मा, प्रमोद कुंभकार, दिनेश निर्मलकर, संतोष जैन, मनोज यादव, अभिषेक तिवारी, सुषमा प्रजापति, नारद सहारे, मुकेश दिवाकर, शंभूराम साहू, चंद्रशेखर सारथी, रेखा पुजारी, अरविंद पांडे, देवीदयाल साहू, फूलदेव गुप्ता, हीरालाल विश्वकर्मा, ज्वाला बंजारे, महेश शर्मा, बिमला लकड़ा, मंजू शर्मा, तुलसा मंडावी, नंदकुमार पटेल, रूलिका लकड़ा, नूरजहां खान, रूपेंद्र कुमार साहू, कोमल सिंह गुरु, तिलक खांडे, कुलदीप सिन्हा, कौशल्या कोले, शशिमा कुर्रे, विनोद सिंह राजपूत, मनीषा मिंज, कजला महिलांगे, कुलेश्वरी साहू, कैलाशचंद्र ठाकुर आदि ने समर कैम्प स्थगित करने के आदेश का स्वागत किया है।