Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विषय बाध्यता समर्थक मंच ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व...

छत्तीसगढ़ विषय बाध्यता समर्थक मंच ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना साहू को सौंपा ज्ञापन

26
0
Spread the love

धमतरी। छत्तीसगढ़ विषय बाध्यता समर्थक मंच के पदाधिकारियों ने श्रीमती रंजना साहू (पूर्व विधायक धमतरी एवं प्रदेश प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी) से उनके निज निवास धमतरी में भेंट कर प्रदेश के मिडिल स्कूलों में विषयवार पदोन्नति एवं भर्ती की मांग की।
चर्चा के दौरान मंच के पदाधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि 2023 के पहले तक छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवम प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 राजपत्र में प्रकाशन दिनांक 5 मार्च 2019 के अंतर्गत मिडिल स्कूलों में शिक्षक पद पर विषयवार पदोन्नति एवं भर्ती का प्रावधान किया गया था, ताकि मिडिल स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की पदस्थापना हो तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की पदस्थापना का प्रावधान किया गया है।
निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के द्वारा भी मिडिल स्तर पर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। पिछली सरकार द्वारा 4 मई एवं 11 जुलाई 2023 को अधिसूचना जारी कर राजपत्र में संशोधन करते हुए मिडिल स्कूलों में शिक्षक पद पर पदोन्नति एवं भर्ती में विषय बंधन को समाप्त कर दिया गया। इससे मिडिल स्कूलों के सेटअप में अनेक प्रकार की विसंगतियां उत्पन्न हो गयी हैं। विषय बंधन नहीं होने के कारण ऐसे कई स्कूल हैं, जहां एक ही विषय के एक से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं, वहीं दूसरी ओर दूसरे विषय के शिक्षक ही पदस्थ नहीं हैं, इससे अन्य विषयों का अध्यापन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। बच्चे अपने विद्यालय में समस्त विषयों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के नही होने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद मिडिल स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की भर्ती हो रही है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएमश्री स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालयों में भी मिडिल स्तर पर विषयवार शिक्षकों की पदोन्नति एवं भर्ती का प्रावधान है।
चर्चा के दौरान प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रंजना साहू ने विषय बाध्यता समर्थक मंच के पदाधिकारियों को आश्वश्त किया कि वे डीपीआई के संचालक से इस विषय पर फोन पर चर्चा करेंगी तथा शीघ्र ही फेडरेशन की मांगों से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अवगत कराएंगे एवं प्रदेश के लाखों बच्चों के हित में सार्थक प्रयास करेंगे।
पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू से चर्चा के दौरान विषय बाध्यता समर्थक मंच के पदाधिकारी मदन लाल साहू, उमेश कुमार साहू, डिकेश साहू, प्रह्लाद कुमार साहू, नारायण कुमार साहू आदि उपस्थित रहे।