साजा। तहसील थानखम्हरिया से महज 10 किमी दूर ग्राम ठेलका , थानखम्हरिया-दुर्ग हाइवे रोड़ पर सोमवार को दोपहर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें ईंटों से भरी वाहन चालक ने मोटरसाइकिल में सवार लोगों को अपने चपेट में ले लिया। मोटर साइकिल में दो लोग सवार थे जिससे मौके पर ही दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक रामेश्वर यादव उम्र 42 वर्ष एवं पुत्र उमंग यादव 3 वर्ष परपोडी क्षेत्र के साल्हेखुर्द का निवासी हैं। सोमवार दोपहर जैसे ही पिता-पुत्र अपने ससुराल ढेकापुर से गृहग्राम साल्हेखुर्द जाने के लिए निकला वैसे ही 4 किमी दूर जाने के बाद ग्राम ठेलका में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में मोटरसाइकिल की परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिता-पुत्र को चमेट में लेने के बाद मेटाडोर वाहन चालक फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही थानखम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतकों के परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वाहन का गाड़ी नंबर सीजी 12 एएन 8136 है। वहीं हादसे के बाद फरार मेटाडोर वाहन चालक की तलाश जारी है।