दुर्ग। रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर द्वारा आयोजित दो दिवसीय आंरभ – मित्रता का कार्यशाला का समापन दुर्ग के भव्य रोमन पार्क परिसर में गरिमामयी वातावरण में हुआ। यह आयोजन न केवल रोटरी की मूल भावना “सेवा से पहले स्व” को सशक्त करता नजर आया, बल्कि भारत और विदेशों से आए रोटेरियंस को सामाजिक परिवर्तन के मार्ग पर सशक्त विचार और ऊर्जा से भी परिपूर्ण कर गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन, रोटरी के 7 मूल उद्देश्यों को आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के तरीकों पर विशेष चर्चा हुई। डिस्ट्रिक्ट 3261 के मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन ने आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में पूर्व रोटरी इंटरनेशनल निदेशक कमल सांगवी ने भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने में रोटरी की भूमिका पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने कहा, रोटरी सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की एक सशक्त भूमिका निभा सकता है, बशर्ते हम कभी न रुकें, कभी न डिगें।
नेपाल से पधारे वरिष्ठ रोटेरियन रोटे वासुदेव गोलियान ने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहायता के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट 3261 में बड़े स्तर पर सेवा परियोजनाओं को लागू करने की इच्छा जताई तथा नेपाल में संयुक्त आयोजन के लिए आमंत्रण भी दिया। अन्य विशिष्ट वक्ताओं में मोहन पलेशा, उल्लास कुलाटकर, जेपी काबरा जैसे अनुभवी रोटेरियंस ने भी विचार साझा किए, जो सभी के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हुए।
दो दिवसीय इस कार्यशाला के प्रेरणास्रोत रहे पूर्व प्रांतपाल शशांक रस्तोगी और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2025-26) रोटे अमित जयसवाल, जिन्होंने कभी रुके न – कभी डिगे न कदम का उद्घोष करते हुए सभी रोटेरियंस को जल्द पुन: मिलन का वादा कर भावुक विदाई दी।
रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष रोटे संदीप अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी (25-26) रोटे सोमनाथ अग्रवाल तथा रोटे सुशील रामदास अग्रवाल ने मध्यप्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ व नेपाल से पधारे सभी रोटेरियंस का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी असेंबली चेयर रोटे मयंक रोजिनदार, को-चेयर अनंत अग्रवाल, निकेत मेहता, आशीष सुराना, संदीप अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट 3261 की प्रथम महिला ऐंस पल्लवी जयसवाल का विशेष सहयोग रहा।
मंच संचालन बड़ी कुशलता से रोटे पूर्वा रोजिनदार, रोटे तनुश्री अग्रवाल, रोटे प्रियंका लुनिया, रोटे स्नेहा गुलाटी, रोटे रिदम सूरी, रोटे मधुलिका अग्रवाल, रोटे प्रेणना सुराना द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन रोटे अजित खंडेलवाल (डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी 25-26) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन न केवल एक आयोजन का अंत था, बल्कि समाज सेवा की नई ऊर्जा के साथ एक प्रेरणादायी शुरुआत का संकेत भी था।