Home Uncategorized दुर्ग जैन मंदिर में चोरी

दुर्ग जैन मंदिर में चोरी

519
0
Spread the love

समय दर्शन (दुर्ग)जैन मंदिर पद्मनाभपुर में चोरी
पद्मनाभपुर में घनी आबादी के बीच मे स्थित जैन मंदिर में कल रात मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़ मुख्य दान पेटी को तोड़कर रुपया पैसा चोर ले गया पद्मनाभपुर पुलिस जांच कर रही है जैन समाज व पूर्व विधायक अरुण वोरा व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा व आसपास के रहवासियों ने जल्द आरोपी को पकड़ने के लिए कहा व रात में पुलिस पेट्रोलिग कालोनी में बढ़ाने की मांग की है