Home छत्तीसगढ़ भाजपा राज में पंडरिया शक्कर कारख़ाना बना भ्रष्टाचार का गढ़- रवि चन्द्रवंशी

भाजपा राज में पंडरिया शक्कर कारख़ाना बना भ्रष्टाचार का गढ़- रवि चन्द्रवंशी

12
0
Spread the love

भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी व्यक्ति को पुनः काम पर रखने के विरोध में किसान कांग्रेस ने कारख़ाना प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

भाजपा व पंडरिया विधायक किसानों के साथ नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों के साथ है – रवि चन्द्रवंशी

पंडरिया विधायक के इशारे पर चीफ़ केमिस्ट के पद पर भ्रष्टाचारी व्यक्ति की नियुक्ति होने पर होगा उग्र आंदोलन- रवि चन्द्रवंशी प्रभारी किसान कांग्रेस कवर्धा

कवर्धा. एक ओर किसानों को भुगतान नहीं दूसरी ओर ऑफ़ सीजन में भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी व्यक्ति को लाखों रुपये मासिक भुगतान पर रखने की तैयारी -नवीन जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया
पंडरिया- पंडरिया शक्कर कारख़ाना अपने नये नये कारनामों की वजह से लगातार सुर्ख़ियों में बना रहता हैं अब एक नया मामला सामने आया है जहां एक भ्रष्टाचार में व्याप्त दोषी व्यक्ति को लाखों रुपये की मासिक वेतन पर रखने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है जिसके विरोध में ज़िला किसान कांग्रेस द्वारा कारख़ाना प्रबंधन के सामने ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया गया है,

ज़िला किसान कांग्रेस की प्रभारी किसान नेता रवि चन्द्रवंशी ने बताया कि विगत वर्ष 2018-19 में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पंडरिया में चीफ केमिस्ट के पद पर कार्यरत प्रदीप त्यागी जिसके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था, और प्रशासन द्वारा जांच पर उन्हें दोषी करार देते हुए कारखाना से उसी वर्ष उसको कार्यमुक्त (सेवा समाप्त) कर दिया गया था। किंतु अभी वह राजनीतिक दबाव एवं मोटी रकम देकर  पुनः कारखाना में कार्य प्रवेश के लिए लगा हुआ है।
चन्द्रवंशी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कारखाना में लाखों करोड़ो का भ्रष्टाचार किया उसे पुनः कारखाना में कार्य पर रखना, मतलब भ्रष्टाचार को फिर से बढावा देना जो कारखाना के किसानों एवं कर्मचारियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। यदि उक्त भ्रष्ट कर्मचारी प्रदीप त्यागी को पुनः कारखाना में कार्य पर रखा जाता है तो किसान हित व कारख़ाना हित में क्षेत्र के समस्त गन्ना किसानों के साथ मिलकर  उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही भ्रष्टचारियों को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट मिल जाती है जिस प्रकार से सुनाई पड रहा है कि पंडरिया विधायक के इशारे पर भ्रष्टाचार में संलिप्त दोषी व्यक्ति को काम पर रखा जारहा है उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि भाजपा और पंडरिया विधायक किसानों के साथ नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों के साथ है
ज्ञापन सौंपते समय नवीन जायसवाल,रवि चंद्रवंशी, त्रिलोक निर्मलाकर,रुपेश चन्द्रवंशी,कोमल साहू,थलेश देवांगन,राहुल चन्द्रवंशी उपस्थित रहे—-