राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला, राजनांदगांव में दिनांक 21.02.2025 को मातृभाषा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सहायक प्राध्यापक व प्रशिक्षणार्थियों के बीच संगोष्ठी एवं संवाद में मातृभाषा के भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके पश्चात प्रशिक्षणार्थियों में हिंदी भाषा के महत्व पर प्रशिक्षणार्थियों ने भाषण, कविताएं एवं गीत प्रस्तुत किया। इसका आयोजन भाषण और सांस्कृतिक विविधताओं के बारे में जागरूकता फैलाने और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए किया गया। भारत में सैकड़ों भाषाओं और हजारों बोलियां का घर है या भारत को भाषाई और सांस्कृतिक विविधता की दुनियां में सबसे अनोखा बनाने की एक पहल है।