Home देश पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी बोले- अपने स्वार्थ के लिए...

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी बोले- अपने स्वार्थ के लिए आ रहे, इन्हें बिहार से कोई लेनादेना नहीं

8
0
Spread the love

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव खत्म होने के बाद अब कूद-कूद कर हर दिन कोई न कोई रोज बिहार आएंगे। दिल्ली चुनाव खत्म हो गया, अब बिहार में चुनाव होने वाला है। इनलोगों के केवल चुनाव से लेना देना है। इन्हें बिहार और यहां की जनता से कोई लेना देना नहीं है।

क्या ये बिहार में फैक्ट्रियां देने आ रहे हैं?
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी वाले सत्ता में बने रहने के लिए बिहार आ रहे। इनलोगों को किसी और चीज की परवाह नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या ये बिहार में फैक्ट्रियां देने आ रहे हैं? क्या ये पलायन रोकने आ रहे हैं? ये सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं। मैनेजमेट कैसे किया जाए। इसके लिए आ रहे हैं। वह न महंगाई खत्म करने के लिए आ रहे और न ही बेरोजगारी खत्म करने के लिए आ रहे। बस चुनाव के लिए आ रहे हैं।

पीएम मोदी 24 फरवरी को आ रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर भागलपुर पहुंचकर किसान सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा होगा, जिसे लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। भागलपुर में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत करीब 22 हजार करोड़ रुपये की राशि 9.8 करोड़ किसानों के खाते में भेजी जाएगी।