Home छत्तीसगढ़ जनता के जनादेश को नमन : कमलेश स्वर्णकार

जनता के जनादेश को नमन : कमलेश स्वर्णकार

17
0
Spread the love

राजनांदगांव। नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, और जनता ने अपना जनादेश स्पष्ट रूप से दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय सरकार बन रही है, और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कमलेश स्वर्णकार ने इस निर्णय को पूर्ण सम्मान के साथ स्वीकार किया है।

गौरतलब है कि, कमलेश स्वर्णकार ने चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जनता का फैसला सर्वोपरि है, और मैं इसे सिर झुकाकर स्वीकार करता हूँ। लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि जनता जिसे उपयुक्त समझती है, उसे अपनी सेवा का अवसर देती है। मैं इस जनादेश का आदर करता हूँ और विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देता हूँ।”

उन्होंने चुनावी सफर को एक सीखने और अनुभव लेने की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव नहीं था, बल्कि शहर की सेवा का एक संकल्प था, जिसे वे किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर वो हाथ जो उनके समर्थन में उठा, हर वो आवाज जो बदलाव के लिए गूंजी, वह उनके लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।

कमलेश स्वर्णकार ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव परिणाम से उनका उद्देश्य नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा, “हम राजनीति में किसी पद या सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए आए हैं। हम अपनी भूमिका में रहकर शहर के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। जो मुद्दे हमने उठाए, वे आज भी प्रासंगिक हैं, और हम इन पर काम करते रहेंगे।”

उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आम आदमी पार्टी आगे भी जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देगी और जनता की आवाज बुलंद करेगी। कमलेश स्वर्णकार ने अंत में कहा, “यह चुनाव अंत नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत है। मैं हमेशा जनता के साथ खड़ा रहूंगा, उनके सुख-दुख में सहभागी बनूंगा और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।”