राजनांदगांव। आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष भूपेश तिवारी ने कहा है कि महापौर का प्रत्याशी ना बीजेपी का जीतेगा ना कांग्रेस का ना निर्दलीय, उन्होंने कहा कि वहां पर प्रत्याशी आम आदमी पार्टी का ही जीतेगा। आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी कमलेश स्वर्णकार की उम्मीदवारी बाकी महापौर प्रत्याशियों पर भारी पड़ रही है।
श्री तिवारी ने आगे बताया कि मिल रही रिपोर्ट से आम आदमी पार्टी के सभी सात उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। कहा कि लोग भाजपा और कांग्रेस दोनों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। साफ सुथरी छवि की राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह झाड़ू से नगर निगम के भ्रष्टाचार को स्वाइप कर देगी।