साजा। साजा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलतरा में श्री अखंडनवधा रामायण समारोह का आयोजन किया गया। 17जनवरी से प्रारंभ होकर 21जनवरी तक चला। ग्राम बेलतरा में नवधा रामायण का यह 41 वा वर्ष था । आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि परम पावन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की असीम कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे ग्राम बेलतरा में श्री अखंड नवधा रामायण का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें आने वाले सभी मानस मंडलियों को सदाबहार दान राशि के रूप में दिया गया। जिसके संरक्षक हनुमान जी महाराज है। आयोजक परिवार जय तुलसी मानस मंडली बेलतरा, मां शीतला के उपकार मानस परिवार बेलतरा,तुलसी का संदेश मानस परिवार बेलतरा,जय मां कर्मा महिला मानस मंडली बेलतरा, अध्यक्ष भूखन लाल साहू, सचिव सुंदर साहू , तोप सिंह साहू, संचालक गोवर्धन साहू, नारद साहू और साथ में कल 22 जनवरी बुधवार को मंडई का कार्यक्रम रखा गया है।