Home ई-पेपर पंच दिवसीय रोग, यज्ञ, रोगोपचार आवासीय शिविर अंबेडकर भवन कवर्धा में शुरू

पंच दिवसीय रोग, यज्ञ, रोगोपचार आवासीय शिविर अंबेडकर भवन कवर्धा में शुरू

70
0
Spread the love

पंच दिवसीय रोग, यज्ञ, रोगोपचार आवासीय शिविर अंबेडकर भवन कवर्धा में शुरू
0 प्रांतीय कार्यकारिणी की आज बैठक लेंगे राज्यप्रभारी संजय अग्रवाल।

सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, कवर्धा
कवर्धा। बिलासपुर रोड स्थित अंबेडकर भवन में 18 से 22 जनवरी तक पंच दिवसीय रोग, यज्ञ, रोगोपचार आवासीय शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार 19 जनवरी को समिति की प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक अम्बेडकर भवन ट्रांसपोर्ट नगर में रखी गई है। इस बैठक में राज्य प्रभारी संजय अग्रवाल, स्वामी नरेंद्र देव महराज, विप्रदेव जी महाराज, स्वामी महादेव जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही बैठक में छग के सभी 33 जिले के जिला कार्यकारिणी व कवर्धा जिले से 300 योग साधक शिविर में सम्मिलित होंगे।

पतंजलि किसान सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गणेश तिवारी ने गणेश पुरम स्थित अपने निवास में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 27 फरवरी को मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव जी रायपुर प्रवास पर रहेंगे। वहीं 28 से 1 मार्च को रायपुर में विशाल शिविर का आयोजन किया गया है। अगले दिन 2 मार्च को जगदलपुर में शिविर रखा गया है। इस शिविर में लगभग 20 हजार योग साधकों के पहुंचने की व्यवस्था रखी गई है।

पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी अजय चंद्रवंशी, भारत स्वाभिमान योग समिति के जिला प्रभारी राजकुमार वर्मा, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुरेश चंद्रवंशी, महिला पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी उमा चंद्रवंशी एवं युवा भारत योग समिति के जिला प्रभारी हरेंद्र अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
——–