सुरेश चंद्र श्रीवास्तव
कवर्धा।पंचकुंडीय रूद्र महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण का आयोजन सरदार पटेल मैदान कवर्धा में 14 से 22 जनवरी तक किया गया है। कवर्धा जिले में पहली बार हो रहे इस कार्यक्रम के पहले दिन 5100 महिलाओं द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। यह ऐतिहासिक कलश यात्रा श्री जानकी रमण मंदिर कचहरी पारा से प्रारंभ होगी।
लाल व पीली परिधानों में सुसज्जित महिलाएं सिर पर आकर्षक कलश धारण किए हुए दोपहर 12 बजे कलश यात्रा निकलेगी। यह कलश यात्रा श्री जानकी रमण मंदिर से प्रारंभ होकर यूनियन चौक, स्वामी करपात्री चौक, मां शीतला चौक, ऋषभदेव चौक, महावीर स्वामी चौक, आजाद चौक, गुरूनानक गेट, बस स्टैंड, रानी झांसी बालोद्यान, शिवाजी चौक, भारत माता चौक, मां महामाया मंदिर होती हुई यज्ञ स्थल पहुंचेगी। कथा व्यास दंडी स्वामी श्री ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि पंचाग पूजन व यज्ञ संकल्प के बाद कलश यात्रा प्रारंभ होगी। वहीं कलश यात्रा के पूर्ण होने के बाद वेदी पूजन किया जाएगा। संपूर्ण नगर एवं क्षेत्रवासियों की सुख शांति एवं मंगल कामना की भावनाओं के साथ पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ एवं श्री शिव पुराण का आयोजन किया गया है। यज्ञ का आयोजन हर व्यक्ति नहीं कर सकता। इसलिए जहां कहीं भी यज्ञ का आयोजन होता हो, वहां प्रत्येक व्यक्ति को शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार पवित्र भावनाओं के साथ अपनी सहभागिता जरूर निभानी चाहिए। उन्होने कहा कि कवर्धा नगर के इस ऐतिहासिक यज्ञ के आयोजन में हर घर का प्रतिनिधित्व होनी चाहिए। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में अपने परिवार की सुख सुमृद्धि एवं पूर्वजों के मोक्ष के लिए 1100 रुपए की सहयोग राशि देकर आप भी यजमान बन सकते हैं।