Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न

6
0
Spread the love

खैरागढ़। राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन के संबंध में जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक जिले में फाईलेरिया की दवाई खिलाई जायेगी। जिसमें 10 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक बूथ लगाकर दवा सेवन कराया जायेगा। बूथ आंगनबाडी, स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थाओं में कराया जायेगा। स्कूल एवं शौक्षणिक संस्थाओं में एक-एक शिक्षक को दवा सेवन के लिए जिम्मेदारी दी जायेगी, जिसके बाद 15 फरवरी से 25 फरवरी तक घर-घर भ्रमण कर दवा सेवन कराया जायेगा। 26 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक मॉप राउड होगा, जिसमें छूटे हुए जनसंख्या को दवा सेवन कराया जायेगा। इस अभियान के लिए दवा सेवन दल का गठन किया जायेगा। दल में 02 सदस्य होगें। 1 मितानिन व 1 आंगनबाडी कार्याकर्ता। जिले में कुल 832 दल का गठन किया जायेगा, जो जिले की जनसंख्या 449091 को दवा सेवन कराया जायेगा। दवा सेवन कराने के पशचात् खिलाये गये व्यक्तियों को की बाएं हाथ की दर्जनी उगली निशान लगाया जायेगा। साथ में घर-घर मार्किग की जावेगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए अन्य विभाग की सहयोग की आवश्यकता है। जिस हेतु कलेक्टर ने अन्य विभागों को सहयोग देने के लिए निर्देशित किया गया। प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक ग्राम में नारे लेखन का कार्य किया जायेगा। बैनर, पोस्टर, होर्डिग लगाई जायेगी। शहरी क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए माईकिंग कराई जायेगी।
उक्त बैठक में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आशीष शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमति सोनल ध्रर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, एवं अन्य विभाग एवं धार्मिक संस्था के प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह बैठक में उपस्थित थे।