Home खेल संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का समापन

संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का समापन

11
0
Spread the love

राजनांदगांव। बच्चों के समग्र और व्यक्तिगत विकास के लिए खेलों का महत्व अत्यधिक है। संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक खेल महोत्सव का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वर्षभर में आयोजित विभिन्न राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए। इन सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि मृणाल चौबे (अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ टी. वर्मा (प्राचार्य, संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, राजनांदगाव) एवं प्राचार्या श्रीमती रेखा तिवारी ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा अपनी शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मंचस्थ अतिथियों का आत्मीय स्वागत स्कूल प्रबंधन व छात्र पदाधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर किया। इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि मृणाल चौबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए खेल और खिलाड़ी भावना के महत्व पर प्रकाश डाला और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों द्वारा खेल उत्सव का शुभारंभ मशाल प्रज्जवलन एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इसके पश्चात् पूर्ण अनुशासन का परिचय देते हुए सत्य, धर्म,ए विनय व धैर्य सदन के विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों को सलामी दी।
प्राचार्या रेखा तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए शाला की खेल संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम व व्यायाम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कक्षा छठवीं के बालक-बालिकाओं द्वारा विश्व क्रिकेट मैच को प्रदर्शित करते हुए नृत्य नाटिका की प्रस्तुत की तथा कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के द्वारा ड्रिल पीटी का आयोजन किया गया। योग के नृत्य के माध्यम से सभी दर्शकों और अभिभावकों का मनोरंजन किया गया।
इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्ग के बच्चों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। अभिभावकों के लिए भी विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती श्वेता चंद्राकर, द्वितीय स्थान श्रीमती लीना चंद्राकर तथा तृतीय स्थान श्रीमती सुनीता नेताम एवं पुरूषों के लिए 50 मीटर दौड़ जिसमें प्रथम स्थान हेमराज पटेल, द्वितीय स्थान कमल नेताम और तृतीय स्थान रघुनंदन साव ने अर्जित की। विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों ने भी अपने बचपन के स्कूली दिनों को जिया और इस खेल दिवस का लुत्फ उठाया।
संस्था के प्रबंधकगण ललित अग्रवाल अध्यक्ष, अतुल देशलहराजी सचिव, प्राचार्या श्रीमती रेखा तिवारी ने विजेताओं को बधाइयां दी एवं उज्जवल भविष्य कामना की। इसके पश्चात् मंचस्थ अतिथियों ने संस्था की उन खेल प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिन्होंने सत्र 2024-25 में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर संस्था एवं क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। सभी सदन के विद्यार्थियों ने अपने सदन को जीत दिलवाने के लिए अपना शत-प्रतिशत दिया। बेस्ट हाउस का अवार्ड ब्लू हाउस (विनय) को दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।