Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल  डेका से मनोहर गौशाला के ट्रस्टी श्री जैन ने सौजन्य भेंट...

राज्यपाल  डेका से मनोहर गौशाला के ट्रस्टी श्री जैन ने सौजन्य भेंट की राज्यपाल  रमेन डेका

9
0
Spread the love

रायपुर : राज्यपाल  रमेन डेका से आज यहां राजभवन में मनोहर गौशाला खैरागढ़ के ट्रस्टी  अखिल जैन ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने गौशाला में विराजित  जीरावला पार्श्वनाथ प्रभु के 2901 वें जन्म कल्याणक एवं गौशाला के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल को आमंत्रित किया।  जैन ने चरक ऋषि की पद्धति से निर्मित गोबर की चटाई, गोबर की वैदिक माला और गौ आधारित खेती से उपार्जित प्रथम धान की फसल भेंट स्वरूप उन्हें प्रदान की।