Home मनोरंजन बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल के घर आई खुशखबरी, बेटी ने लिया जन्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल के घर आई खुशखबरी, बेटी ने लिया जन्म

12
0
Spread the love

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. उनके घर ढेर सारी खुशियां नन्हे कदमों के साथ आ गई है. सोनाली सहगल और आशीष सजनानी के घर पहले बच्चे का जन्म हो गया है. मुंबई के अस्पताल में सोनाली सहगल ने बेबी को जन्म दिया. अब इसे लेकर गुडन्यूज सामने आ गई है.. चलिए बताते हैं आखिर सोनाली सहगल की डिलीवरी से जुड़ी डिटेल.

सोनाली सहगल के स्पोक्सपर्सन ने ही इस गुडन्यूज को सुनाया है. उन्होंने बताया, ‘सोनाली सहगल और आशीष के घर बेटी का जन्म हुआ है. बेबी और मां दोनों स्वस्थ हैं और ठीक हैं. ये कपल की जिंदगी का बहुत ही खास दिन है.’

सोनाली सहगल के घर बिटिया का जन्म हुआ है. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड रही हैं. उन्होंने अपनी पूरी जर्नी सोशल मीडिया के जरिए दिखाई थी. उन्होंने हमेशा अपने फैंस को प्रेग्नेंसी से जुड़ी हेल्थ टिप्स भी शेयर की है.

सोनाली सहगल और आशीष की शादी पिछले साल जून में हुई थी. इस साल अगस्त में दोनों ने गुडन्यूज सुनाई थी. हालांकि अभी एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया है न ही जानकारी दी है. जल्द ही वह घर लौटकर इस बारे में फैंस के साथ अपडेट शेयर करेंगी.

सोनाली सहगल का करियर
सोनाली के करियर की बात करें तो वह मिस इंटरनेशनल 2006 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वह यहां 12वें नंबर पर रही थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2011 में प्यार का पंचनामा से डेब्यू किया था जिसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया था.इसके बाद वह सोनू के टीटू की स्वीटी, हाई जैक, जय मम्मी दी से लेकर JNU जैसी फिल्मों में नजर आईं.