New Regulation: साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू होने वाला है। हर महीने की तरह दिसंबर में भी आम जनता से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के नए रेट जारी करती हैं। तो वहीं, इस महीने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदलने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिसंबर 2024 में आम जनता से जुड़े कौन से नियम बदलेंगे।
पेट्रोल डीजल के नए रेट
हर महीने तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी करती हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या दिसंबर की पहली तारीख को देश के राज्यों में पेट्रोल के रेट बढ़ेंगे या आम जनता को कुछ राहत मिलेगी।
गैस सिलेंडर के रेट
दिसंबर की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के रेट जारी होंगे। पिछले महीने तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट बढ़ाए थे। इस बार देखना होगा कि क्या घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत दी जा सकती है या कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट बढ़ेंगे।
कार्डधारकों के लिए दिसंबर के नए नियम
अगर आप यस बैंक के ग्राहक हैं, तो अगले महीने से आपकी जेब खाली होने वाली है। फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जाने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या की सीमा 1 दिसंबर, 2024 से लागू होगी। यस बैंक कार्डधारक अपने यस रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल कुल बिल का 70 प्रतिशत या अधिकतम मासिक सीमा (जो भी कम हो) को कवर करने के लिए कर सकते हैं।
मासिक सीमा इस प्रकार है
यस प्राइवेट और प्राइवेट प्राइम कार्ड – 6,00,000 पॉइंट
मार्की कार्ड – 3,00,000 पॉइंट
रिजर्व कार्ड – 2,00,000 पॉइंट
अन्य यस बैंक क्रेडिट कार्ड – 1,00,000 पॉइंट
कार्डधारकों के लिए बदले गए नियमों का क्या असर होगा
आपको बता दें कि इन अपडेट के साथ, यस बैंक के अलावा, आईसीआईसीआई बैंक जैसे अन्य बैंक लाउंज एक्सेस की आवश्यकताओं को बढ़ाने में शामिल हो गए हैं। इसलिए कार्डधारक उम्मीद कर सकते हैं कि ये बदलाव उनके रिवॉर्ड और एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंचने के तरीके को प्रभावित कर सकते हैं।
SBI के नए नियम
अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो आपको बता दें कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक दिसंबर में SBI कार्ड से जुड़े नए नियम लाने जा रहा है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, 1 दिसंबर 2024 से उसके 48 क्रेडिट कार्ड डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं देंगे।