Home मनोरंजन सोने और चांदी की कीमतों ने फिर तेजी का रुख पकड़ लिया...

सोने और चांदी की कीमतों ने फिर तेजी का रुख पकड़ लिया है।

6
0
Spread the love

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 600 रुपये उछलकर 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसकी बड़ी वजह मजबूत वैश्विक रुख रहा। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

व्यापारियों का कहना है कि शादी समारोह के लिए स्थानीय जौहरियों और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती खरीदारी के कारण भी सोने की कीमतों में तेजी आई। सोमवार को चांदी 1,500 रुपये उछलकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि पिछले बंद भाव 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 77,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एक्सिस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक देवेया गगलानी ने कहा, “पिछले सत्र में कई दिनों के कमजोर प्रदर्शन के बाद एमसीएक्स सोने की कीमतों में उछाल आया, जिसका मुख्य कारण डॉलर इंडेक्स में गिरावट थी।” अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 19.50 डॉलर प्रति औंस या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 2,634.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

 

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी और करेंसी, जतीन त्रिवेदी ने कहा, “भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है, साथ ही रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु जोखिमों को लेकर नए सिरे से आशंकाएं पैदा हुई हैं। इससे सुरक्षित निवेश की मांग में तेजी आई है, जिससे सोने की मांग बढ़ी है।”

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक – कमोडिटीज, सौमिल गांधी के अनुसार, मंगलवार को सोना एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और 2,615 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चढ़ गया, जो अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड, डॉलर और सुरक्षित निवेश की मांग में गिरावट के कारण हुआ। एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सिल्वर वायदा 0.79 प्रतिशत बढ़कर 31.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।