Home Uncategorized जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के छोटे भाई की सगाई में राजनांदगांव...

जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के छोटे भाई की सगाई में राजनांदगांव पहुंची श्रीमती ऋचा अमित जोगी

125
0
Spread the love

राजनांदगांव। कल शाम संध्या 8 बजे जोगी कांग्रेस राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शमशुल आलम के छोटे भाई इरशाद आलम की सगाई में पूर्व अकलतरा विधानसभा प्रत्याशी ऋचा अमित जोगी राजनांदगांव में सम्मिलित हुई व मुबारकबाद दी। इस दौरान बड़ी संख्या में शमसूल व परिवार द्वारा पटाखों के साथ श्रीमती जोगी का स्वागत किया गया।