Home छत्तीसगढ़ सफाई मित्र सुरक्षा सह जनसमस्या निवारण शिविर में स्वच्छता को अपनी आदत...

सफाई मित्र सुरक्षा सह जनसमस्या निवारण शिविर में स्वच्छता को अपनी आदत बनाने दिलाया गया शपथ

27
0
Spread the love

मुंगेली। ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत जिले के विभिन्न स्थानों में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत कार्यालय मुंगेली में सफाई मित्र(स्वच्छग्राही) सुरक्षा सह जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता संवाद, स्वच्छग्रही का योगदान पर चर्चा, सफलता की कहानी, एक पेड़ मॉ के नाम पौधा रोपण, स्वच्छता रथ का प्रदर्शन और विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पवन पांडेय ने स्वच्छता को अपनी आदत बनाने वहां उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए शपथ लिया गया। जनपद पंचायत के सीईओ ने बताया कि 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। शिविर में स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सिलाई मशीन, मनरेगा, पेंशन और खाद्य विभाग से संबंधित 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। कई आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकण कर आवेदकों को राहत पहुंचाई गई। वहीं शेष आवेदनों को नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। इस अवसर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।