नक्सलियों की मिलिट्री कम्पनी नं. 06 के प्लाटून डिप्टी कमाण्डर और एक सेक्षन सदस्य ने कोण्डागांव पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
नक्सलियों की मिलिट्री कम्पनी नं 06 के कुल 16 लाख के ईनामी 01 पुरूष व 01 महिला नक्सली ने कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया आत्मसमर्पण
विगत कई वर्षों से कोण्डागांव, नारायणपुर, बीजापुर, जगदलपुर, कांकेर के सरहदी क्षेत्रों में मिलिट्री दलम द्वारा घटित सभी प्रमुख घटनाओं में रहे सक्रिय
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. (भा0पु0से0) व उप पुलिस महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज कांकेर डाॅ0 संजीव शुक्ला (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा0पु0से0) के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान बहुआयामी तरीकों से चलाये जा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन की मिलिट्री कम्पनी नं. 06 के प्लाटून डिप्टी कमांडर एवं सेक्शन कमांडर नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम एवं 1 अन्य सेक्षन सदस्य उर्मिला उर्फ सुकमति उसेण्डी ने शासन की नीतियों पर विश्वास जताते हुए आज दिनांक 10 नवम्बर 2020 को पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष उपस्थित होकर आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर की जिस पर उनके इस साहसिक कदम पर छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसर्पण नीति के तहत प्रोत्साहन राशि स्वरूप दोनो को नगद 10000-10000 रुपए की राशि प्रदाय की गई एवं योजना के तहत अन्य लाभ प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव भेजे गए।
पुरूष नक्सली नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम वर्ष 2005 में किस्टाराम एरिया में बाल संगठन में भर्ती होकर सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोण्डागांव क्षेत्र के विभिन्न दलम में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में कम्पनी नं. 06 के प्लाटून डिप्टी कमाण्डर के रूप में कार्यरत था एवं महिला नक्सली उर्मिला उर्फ सुकमति उसेण्डी 2014 भटबेड़ा की जनमिलिशिया में शामिल होकर वर्तमान में नक्सली मिलिट्री कम्पनी नं. 06 में सेक्षन सदस्य के रूप में कार्यरत थी। दोनों नक्सली जिला नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, कांकेर सरहदी क्षेत्रों में विगत कई वर्षों में घटित नक्सल घटनाओं में सक्रिय भुमिका में रहें।
आत्मसमर्पण के दौरान बताए गए तथ्यों से स्पष्ट है कि नक्सलियों द्वारा आमजन के साथ साथ अपने साथी नक्सलियों से भी दुव्र्यवहार एवं उनका शोषण किया जाता है तभी नक्सलियों की दमनकारी कार्यशैली से व्यथित होकर तथा छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आज दिनांक 10.11.2020 को पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष इन दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का फैसला किया।
आत्मसमर्पित नक्सली नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम के कुछ प्रमुख नक्सल घटनाओं के विवरण जिनमें वह शामिल रहा:-
वर्ष 2016 दिनांक 13.06.2016 को ग्राम टेटम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
वर्ष 2017 ग्राम पुंगारपाल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
21 सितम्बर वर्ष 2017 को ग्राम किलम में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड
24 जनवरी 2018 को ईरपानार के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
04 मार्च 2018 में महाला कैम्प थाना कोयलीबेड़ा जिला उत्तर बस्तर कांकेर में कैम्प अटैक की घटना
अप्रैल 2020 को कैम्प कड़ियामेटा से लगभग 500 मीटर दूरी पर घटित पुलिस-नक्सली मुठभेड़
आत्मसमर्पित नक्सली उर्मिला उर्फ सुकमति उसेण्डी जिन प्रमुख नक्सल घटनाओं में शामिल रही उनका विवरण:-
वर्ष 2016 ग्राम गरदापाल जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
वर्ष 2016 ग्राम किलम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
जून 2016 ग्राम टेटम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
वर्ष 2017 ग्राम किलम के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
23 जनवरी 2018 में ग्राम कोहकटा (गोबेल) में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
04 मार्च 2018 में महाला कैम्प थाना कोयलीबेड़ा जिला उत्तर बस्तर कांकेर में कैम्प अटैक की घटना