Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन मंच पर जाने से पूर्व मुख्यमंत्री श्री साय ने दिव्यांगजनों से...

जनदर्शन मंच पर जाने से पूर्व मुख्यमंत्री श्री साय ने दिव्यांगजनों से मुलाक़ात की

27
0
Spread the love

रायपुर :  जनदर्शन मंच पर जाने से पूर्व मुख्यमंत्री  साय ने दिव्यांगजनों से मुलाक़ात की दिव्यांगजनों की समस्या को सुनते हुए त्वरित राहत देते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने केरपे (बीजापुर) निवासी राजूराम वाचम (21 वर्ष) और लीलाशंकर साहू (37 वर्ष) निवासी भेंडरवानी (धमतरी) को बैटरीचलित वाहन, मोहम्मद रसीद कुरैशी (69 वर्ष) निवासी रायपुर को व्हीलचेयर, इंद्रसेन गोस्वामी (27 वर्ष) निवासी बेलसर (बलरामपुर) को एल-बो क्रेच एवं विवेक शर्मा (37 वर्ष) निवासी भनपुरी रायपुर को वॉकर प्रदान किया।