Home देश ‘अनिल देशमुख ने मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज करने के लिए दबाव...

‘अनिल देशमुख ने मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज करने के लिए दबाव डाला था’, मंत्री गिरीश महाजन का दावा

14
0
Spread the love

जलगांव (महाराष्ट्र). राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के नेता अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई के मामले पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने बृहस्पतिवार को बयान दिया। उन्होंने कहा पूर्व गृह मंत्री देशमुख ने उन पर एक झूठा मामला दर्ज करने का दबाव डाला था। सीबीआई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता को तथित तौर पर झूठे मामलों में फंसाने के लिए सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महाजन ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए किसी पर दबाव डाला था। मैं दो-तीन बार पूछा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। इस पर अनिल देशमुख ने कहा कि वह दबाव में हैं। उन्होंने मुझे शरद पवार से मिलने की सलाह दी। मैंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। अब अनिल देशमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पूर्व पुलिस अधीक्षक ने भी माना है कि उन्होने अनिल देशमुख के निर्देश पर मेरे किलाफ मामला दर्ज किया था।