राजनांदगांव। कायस्थ समाज द्वारा समाजसेवी स्वण् प्रकाश श्रीवास्तव की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के सभी वर्ग के लोग मौजूद थे और उन्होंने स्व. प्रकाश श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान स्व. श्रीवास्तव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्व. प्रकाश श्रीवास्तव समाज के लिए प्रेरणास्रोत थे और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर समाज के अन्य गणमान्य सदस्यों ने भी स्व. श्रीवास्तव के प्रति अपने विचार व्यक्त किए और उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने उनके व्यक्तित्व और समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की। कायस्थ समाज की इस श्रद्धांजलि सभा में समाज के वरिष्ठजन, युवा और महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। सभा का समापन सभी के द्वारा स्व. श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के साथ हुआ।