Home देश सिपाही भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों ने ट्रेन के टॉयलेट में किया सफर, दुकानों...

सिपाही भर्ती परीक्षा: अभ्यर्थियों ने ट्रेन के टॉयलेट में किया सफर, दुकानों के सामने खुले में बिताई रात

60
0
Spread the love

सुल्तानपुर. सुल्तानपुर जिले के 19 केंद्रों पर हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का आना देर रात से ही जारी रहा। किसी ने ट्रेन से तो किसी ने रोडवेज बसों से यात्रा की। रात में आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी गयी। कुछ अभ्यर्थियों को कोच में स्थान नहीं मिला तो वे ट्रेन की टॉयलेट में घुस गए और उसी में खड़े-खड़े सफर पूरा किया। रुकने की जगह नहीं मिली तो प्लेटफॉर्म पर ही सो गए। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स प्लेटफॉर्म पर ही पढ़ाई करते हुए दिखाई दिए। यही नजारा बस स्टेशन का था।

यात्री कक्ष समेत हॉल में लोग पेपर और चादर बिछाकर लेटे मिले। सुबह होने से पहले ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के लिए पैदल ही निकल लिए। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भारी लगी रही। सुरक्षा के लिए केंद्रों के मुख्य द्वार पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। संदिग्धों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। केंद्रों पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की जांच-पड़ताल की गई। केंद्रों के आसपास यातायात को ये भी पढ़ें – सिपाही भर्ती परीक्षा: पेपर लीक की अफवाह पर सपा नेता समेत कई पर एफआईआर दर्ज, रुपये के लिए यूपीआई आईडी भेजने वालों पर भी शिकंजा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीपीआरपीबी) की तरफ से कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती आयोजित की गई है। परीक्षा शुक्रवार 23 अगस्त से शुरू हो रही है और 31 अगस्त को खत्म होगी। परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है। पहली पाली सुबह 10:00 से 12:00 और दूसरी पाली की परिक्षा 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। 23 अगस्त का पेपर देने के लिए अभ्यर्थी एक दिन पहले ही पहुंचे।

परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुआ अभ्यर्थियों का प्रवेश
सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्हीं की निगरानी में अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। केंद्र पर ही बायोमेट्रिक और आधार ई केवाईसी की सुविधा दी गई है। सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश की इजाजत दी गई।

कक्ष निरीक्षकों को भी जमा करना पड़ा मोबाइल
पुलिस भर्ती परीक्षा में मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के अलावा किसी को भी मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अंदर ले जाना मना है। मोबाइल जमा करने के बाद ही कक्ष निरीक्षकों को ड्यूटी के लिए केंद्र के अंदर भेजा गया। कक्ष निरीक्षकों की भी तलाशी ली गई।