Home छत्तीसगढ़ अब अपनी खुद की स्कूटी ले सकेंगी टॉपर होनिशा

अब अपनी खुद की स्कूटी ले सकेंगी टॉपर होनिशा

15
0
Spread the love

मुख्यमंत्री साय ने सौंपे दो लाख रूपए के चेक

गरियाबंद। इस वर्ष दसवी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में अपना दर्ज कराकर जिले का नाम रोशन करने वाली होनहार छात्रा होनिशा साहू अब अपनी खुद की स्कूटी ले सकेंगी।साथ ही प्रशासनिक अधिकारी बनने के अपने सपने को भी पूरा कर सकेंगी।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में होनिशा को दो लाख रूपये का चेक सौपा।मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत राज्य के अन्य 12 विद्यार्थियों को दो-दो लाख रुपए के चेक प्रदान किए और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने और उन्हें राशि मिलने से होनिशा सहित सभी बच्चे उत्साहित हो गये। उन्हें मिले सम्मान और सहायता राशि से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ गया।दसवीं की बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली होनिशा डिप्टी कलेक्टर बनना चाहती हैं। मुख्यमंत्री के हाथों मिले राशि से आगे की पढ़ाई जारी रखकर अपना सपना साकार कर सकेंगी।
आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 13 बच्चों को दो-दो लाख रूपए के चेक दिए गए। इसमें से एक लाख रूपए प्रोत्साहन के रूप में और एक लाख रूपए स्कूटी खरीदने के लिए दिए गए। इन बच्चों ने दसवीं और बारहवीं मेें 2023-24 के टॉप-10 सूची में स्थान बनाया है। ये सभी श्रमवीरों के बच्चे है।