Home छत्तीसगढ़ शक्तिधाम मां महाकाली मंदिर की स्थापना दिवस पर रक्तदान व वृक्षारोपण

शक्तिधाम मां महाकाली मंदिर की स्थापना दिवस पर रक्तदान व वृक्षारोपण

43
0
Spread the love

राजनांदगांव। शहर के वार्ड नंबर 1, बाबुटोला में स्थित शक्तिधाम मां महाकाली मंदिर अपना 5वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने एवं वृहद आयोजन को लेकर मंदिर समिति के प्रमुख हरीश यादव एवं अध्यक्ष अखिलेश बंजारा के मार्गदर्शन में बैठक आहूत की गई। बैठक में स्थापना दिवस पर भजन संध्या, वृक्षारोपण के साथ ही रक्तदान का आयोजन को लेकर उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति बनी। ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 1 स्थित शक्तिधाम मां महाकाली मंदिर द्वारा आगामी 5 जुलाई को 5वां स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है। स्थापना दिवस को वृहद रूप से मनाने बैठक रखी गयी, जिसमें वृक्षारोपण, रक्तदान को लेकर सभी सदस्यों ने सहमति दी। अपने जनसेवा सहित चैत्र व क्वांर नवरात्रि में भव्य आयोजनों को लेकर अंचल सहित दूरस्थ जिलों में प्रसिद्ध शक्तिधाम मां महाकाली मंदिर की सेवा संस्था शक्तिधाम धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा 5वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ ही रक्तदान का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर व संस्था प्रमुख हरीश यादव ने बताया कि इस वर्ष गुरुदेव अवधूत सरकार बाबा सिद्धार्थ गौतमराम जी की सेवा में समर्पित रक्तदान महादान जनसेवा की भावना से 51 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रकार के 101 वृक्षों का रोपण भी किया जाएगा। इसी प्रकार विभिन्न समाज के समाज प्रमुखों जिन्होंने सामाजिक स्तर पर अपना बहुमूल्य समय देकर समाज के उत्थान में विशेष योगदान दिया, उनका भी सम्मान समिति के माध्यम से किया जाना है। बैठक में संरक्षक दुर्गा यादव, शम्भू वर्मा, पिंटू देवांगन, भगवती निषाद, भोज वर्मा, कौशल दास मानिकपुरी, चंद्रेश साहू, प्रांशु भरतद्वाज, राजीव सिंह, श्यामू साहू, किशन वर्मा, संतोष वर्मा, अनिल चौहान, अक्षय, टेकराम भार्गव, भूपेन्द्र, अजय, निखिल, राकेश, लव, कुशल, संदीप सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत वर्मा ने दी।