Home Uncategorized छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते अब 18 से नहीं, 26 जून...

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते अब 18 से नहीं, 26 जून से खुलेंगे स्कूल

74
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे। 26 जून से स्कूल खुलेंगे। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की है। दरअसल प्रदेश में पहले 18 जून को स्कूल खुलना था। जहां स्कूलों में जोर-शोर से शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी की थी।

मंत्री अग्रवाल का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीटवेव के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं। लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है।

मंत्री ने बताया कि बड़ी संख्या में अभिभावकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निवेदन आ रहे थे। इसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 25 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।