Home अन्य वादाखिलाफी का चोला ओढ़कर जनता को ठगने वाले भारतीय जनता पार्टी...

वादाखिलाफी का चोला ओढ़कर जनता को ठगने वाले भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का वक्त आ गया है- रविन्द्र चौबे

42
0
Spread the love

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व कृषि मंत्री रवींद्र चौबे की मौजूदगी में साजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का जनसभा के माध्यम से सघन जनसंपर्क किया इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है उनका काफिला जिस जिस ग्राम पंचायतों में पहुंचा तो उनका भव्य आतिशबाजी के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत सहसपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत की गई। सहसपुर ग्राम पंचायत में आहूत जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व कृषि क्षेत्र रविन्द्र चौबे ने कहा कि लोकसभा का चुनाव चल रहा है सात मई को को मतदान करना है मतदान सोच समझकर करे क्योंकि यह चुनाव चुनावी घोषणापत्र में शामिल योजनाओं को पूरी तरह पूरी करने वाली कांग्रेस पार्टी और वादाखिलाफी का चोला ओढ़कर जनता को ठगने वाली भारतीय जनता पार्टी के बीच है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा झूट का पुलिंदा जनता जनार्दन को पकड़ाया है। जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली सरकार थी तब सरकार बनने के दो घण्टे के बाद ही किसानों का कर्जा माफ किया है आज वर्तमान सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया बल्कि देश के उद्योगपतियों का सोलह लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ करने का दुस्साहस किया है । भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों को मिलने वाले राशन में भारी कटौती की है जब कांग्रेस की सरकार थी तब तीन सदस्यीय परिवार को 35किलो चावल दे रही थी भाजपा की सरकार ने भारी कटौती करते हुए तीन सदस्यीय परिवार को पन्द्रह किलो को चावल देगी यह गरीबों के साथ घोर अन्याय है जिसका बदला जनता लोकसभा चुनाव में लेगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी इसलिए आप सभी देवतुल्य मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि सात तारीख को दो नम्बर में पंजा छाप पर बटन दबाकर दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाए।जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है भाजपा जो वादा करती है उससे मुकर जाती है। भारतीय जनता पार्टी की ना कोई नीति है ना ही कोई दूरगामी सोच है। अगर कांग्रेस पार्टी की केंद्र में सरकार बनी तो पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ करेगी जब केंद्र में डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार थी तब सोने का भाव 28 हजार रुपये तोला था आज 75 हजार रुपये तोला सोना है।छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी तब पच्चीस सौ रुपये और छब्बीस सौ रुपये में धान खरीदी की गई बिजली बिल हाफ किया गया और बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का कदम उठाया लेकिन जब भारतीय जनता की सरकार बनी तो युवाओ को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो गया । मैं दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात नहीं करता अगर कांग्रेस की सरकार बनी तीस लाख रिक्त पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार देगी। इसलिए मेरा आप सभी लोग से निवेदन है कि सात तारीख को दो नम्बर पर पंजा छाप में बटन दबाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाए।
जनसभा में कामता प्रसाद साहू बिहारी साहू, उपेंद्र हंसा,संतोष वर्मा, सीताराम जंघेल, प्रह्लाद यदु, कृष्णा साहू, बबला साहू,गुड्डू जायसवाल,मोहन साहू, सेवाराम साहू, नरेश सिन्हा, गिरधारी साहू, केवल साहू, भीषम पटेल, रामाधीन साहू, रामाधर साहू,चैन पटेल, नरेश साहू, पीलू साहू, परमेश्वर साहू, सविता साहू, विजय साहू,जीवेश जंघेल, योगेश वर्ना,रोशन यदु, बाराती जंघेल, दिनेश सेन, गोविंद जंघेल सहित हजारो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए।