खुर्सीपार : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा आज दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल जी के समर्थन में खुर्सीपार भिलाई में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 10वर्षो के उपक्धियो की बखान करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार बरसे उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी की नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने भाजपा का विजय जरूरी है क्योंकि मोदी जी ने इतिहास की कई बड़ी गलतियों को सुधार दिया है भाजपा ने अपने जनसंघ के स्थापना से जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के लिए संघर्षरत थे जो अब हट गया है अयोध्या में श्री राम मंदिर स्थापना के लिए बड़ा संघर्ष किया और जनता की ईच्छा के अनुरूप आज मोदी जी के रहते भव्य मंदिर भी बन गया मोदी जी ने मुस्लिम बहनों की पीड़ा को समझते हुए उन्हें तीन तलाक की गुलामी से मुक्ति दिलाया ये सभी बड़ा ही साहिसिक कार्य था जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साहसिक निर्णय के चलते ही संभव हो पाया इसलिए इस तरह और बड़े कार्यों के लिए मोदी सरकार फिर लाने की जिम्मेदारी प्रत्येक मतदाताओं की है। सभा के दौरान कांग्रेस की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले स्वर्गीय वासुदेव चंद्राकर की बहु व पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर की पत्नी शैलजा चंद्राकर ने मोदी जी कार्यों व बीजेपी के विचार धारा से प्रभावित होकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष बीजेपी के दामन थाम लिया वे आर्ट ऑफ लिविंग से भी जुड़ी हुई है उनके शामिल होने से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है इसके अलावा अन्य लोग भी भाजपा में शामिल हुए।विजय बघेल केबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा,लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू,सह प्रभारी राजीव अग्रवाल,लोकसभा संयोजक अवधेश चंदेल,प्रीतपाल बेलचंदन,विधायक गण डोमन लाल कोर्सेवाड़ा रिकेस सेन,गजेंद्र यादव,पूर्व विधायक रमशीला साहू,जागेश्वर साहू,लाभचंद बाफना,सांवला राम डाहरे,प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू,जिला भाजपा अध्यक्षद्वय जितेंद्र वर्मा,महेश वर्मा,दीपक साहू,रविशंकर सिंह उषा बारले,चंद्रकांता मांडले नेता प्रति पक्ष भिलाई भोजराज सिन्हा अजय वर्मा नटवर ताम्रकार,गौरीशंकर श्रीवास रामखिलावन साहू,मुकेश शर्मा,जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू विजेंद्र सिंह,सुरेंद्र कौशिक,जिला पंचायत सदस्य उपकार चंद्राकर सहित अनेक नेता मौजूद थे।
इस अवसर पर विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा की मोदी जी जनकल्याण कारी नीतियों के कारण 25 करोड़ गरीब परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठे है इसका कारण 4करोड़ गरीबों के पक्के घर,12करोड़ घरों में शौचालय,55करोड़ लोगो आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज हेतु क्वहर जो आने वाले दिनों में 70साल के ऊपर सभी वर्ग के लोगो 5लाख तक मुफ्त इलाज सुविधा मिलेगी,8करोड़ से अधिक बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत धुंए से मुक्ति हेतु गैस,गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन,15 करोड़ से अधिक जनधन खाता खुले,किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 12 करोड़ से अधिक किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार इस तरह से अनेक योजनाओ ने लोगो का जीवन स्तर ऊपर उठाया है वही इंफ्रास्ट्रक्चर में भी अभूतपूर्व विकास हुआ शिक्षा स्वास्थ्य,स्वास्थ्य रेल विमान जल थल नभ आकाश सभी जगह मोदी जी ने विकास कराया लेकिन कांग्रेस सहित सारे भ्रष्टाचारी जो बड़े बड़े घोटाले किए है वे सभी मोदी जी को हटाने एक हो गए है और परिवार वादी पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ निरंतर अभियान चला रहे लेकिन देश की जनता ने मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है एसे में प्रत्येक कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है कि वे दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को को ज्यादा ज्यादा से लीड दिलाने कमर कस कर मैदान में जाए।सभा को सांसद विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को कांग्रेस रूपी महामारी से बचाने भाजपा को फिर से लाना होगा और यह काम जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ही नेतृत्व में संभव है सभा को अनेक नेताओं ने भी संबोधित किया।