Home छत्तीसगढ़ ग्राम अछोली में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस एवं राज्य...

ग्राम अछोली में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस एवं राज्य कार्यकारणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

65
0
Spread the love
समाज के अध्यक्ष लगातार ले रहें है बैठक, कार्यक्रम के ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

पाटन। छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के तत्वाधान में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस एवं राज्य कार्यकारणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन धमधा ब्लॉक के ग्राम अछोली में 20 मार्च को आयोजित किया गया है।आपको बता दें लोधी समाज की प्रेरणा स्रोत अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस 20 मार्च को मनाया जाएगा।इस अवसर पर वीरांगना को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्राम अछोली तहसील धमधा जिला दुर्ग में विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। साथ इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज की मनोनीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित की गई है। लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा , प्रदेश अंकेक्षक विमल पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी , जिला अध्यक्ष बनाऊ राम वर्मा, अशोक वर्मा अपनी टीम के साथ लगातार कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहे है। दुर्ग जिला के पाटन दुर्ग धमधा ब्लॉक सहित पूरे प्रदेश के हर क्षेत्र में जाकर समाज के लोगो की साथ बैठक कर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे है। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश लोधी समाज सहित सर्व समाज को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवाहन किया है।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के आसन पर विराजमान होंगे। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ,विजय शर्मा, विजय बघेल सांसद दुर्ग ,संतोष पांडे सांसद होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि सहित सामाजिक पदाधिकारी सुशोभित करेंगे।

उसी क्रम में द्वितीय सत्र के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद चौबे होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज करेंगे।